Ayushman card kaise banaye mobile se | आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये | How to apply Ayushman card online

हेलो दोस्तों आपलोग को स्वागत करता हु , दोस्तों आज के पोस्ट में जानकारी देंगे आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन 2024 अगर दोस्तों आपका लिस्ट में नाम है या नहीं फिर भी आयुष्मान कार्ड बना सकते है घर बैठे  ऑनलाइन आसानी से बना सकते हो 

Ayushman card कैसे बनाये ऑनलाइन 2024 
  • दोस्तों आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले PMJAY app को डाउनलोड करना है 
  •  उसके बाद इस app को ओपन करना है 
  • उसके बाद Am I Eligible पर लॉगिन  करना है 



  • उसके बाद beneficiary  पर क्लीक करना है 
  • उसके बाद मोबाइल नंबर डालना है वेरीफाई पर क्लिक करना है 

  • उसके बाद आपके मोबाइल पर otp आएगा otp डालना है , और कैप्चा डालकर लॉगिन पर क्लिक करनाः है 

  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे अपना राज्य का नाम, योनजा का नाम, आधार , जिला का नाम, आधार कार्ड के नंबर , डालना है 

  • उसके बाद search पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद इस तरह का पेज खुलेगा जिसमे आपका नाम दिखाई देगा 
  • उसके बाद DOWNLOAD CARD कार्ड पर क्लिक करना है 

  • उसके बाद आधार OTP बिकल्प पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक रहेगा उस पर OTP प्राप्त होगा , OTP डालकर वेरीफाई पर क्लिक करना हैं 
  • उसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जायेगा 
आयुष्मान कार्ड के लिए जरुरी दस्तवेज  है 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • राशन कार्ड 
  • ईमेल ID 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
आयुष्मान कार्ड से क्या लाभ  है 
  • भारत में जब से आयुष्मान योजना चालू हुआ है तब से काफी लोगो को लाभ हुआ है 
  • इस योजना के तहत 1350 बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है 
  • बीमारियों को इलाज करने के लिए 5 लाख रुपया मुफ्त में दिया जाता है 
  • इस योजना से बड़ा यह लाभ है की बीमारियों का इलाज सरकारी या प्रीइवेट में करा सकते है 
निष्कर्ष - दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपलोग को जानकारी दिए है की आयुष्मान कार्ड फ्री में कैसे बना सकते हो जानकारी अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल को शियर जरूर करे धन्यबाद 

No comments:

Powered by Blogger.