Aadhar card me mobile number link 2024 | मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कैसे करे | How to link mobile number to Aadhar card

 Aadhar card me mobile number link-

हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत करता हु इस आर्टिकल पोस्ट में दोस्तों आज हम आपलोग को जानकारी देनेवाले है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए , अगर आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप घर बैठे से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हो , इस  मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाता है बिस्तर से आपलोग को जानकारी दिया गया है 

वेबसाइट लिंक - क्लिक करे 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक कैसे करे 2024 

दोस्तों आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपलोग को अच्छी से जानकारी दी गई है जो इस  तरह है 

  • दोस्तों आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल को ओपन कीजिएगा 
  • उसके बाद गूगल सर्च बार में टाइप करना है ASK1 UIDAI और सर्च करना है  उसके बाद इस तरह का पेज खुलेगा 
  • उसके बाद Aadhar update पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा 

  • फिर जो मोबाइल नंबर करना है उस मोबाइल नंबर को डालना है , और कैप्चा डालना है उसके बाद जेनेरेट otp पर क्लिक करना है , उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा otp डालकर VERIFY OTP पर  करना है 

  • उसके बाद अगला पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा जिसमे अपना आधार कार्ड कार्ड का नंबर , आधार पर जो नाम है , जन्म तिथि ,राज्य का नाम , टॉउन , आधार सेवा का नाम सिलेकट करना है और NEXT पर क्लिक करना है 

  • उसके बाद इस तरह का पेज खुलगा जिसमे आपको new mobile no पर टिक लगाना है और next पर क्लिक कर देना है 

  • उसके बाद फिर इस तरह का पेज खुलेगा जिसमे समय और तारीख को सिलेकट करना है फिर next पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे अपॉर्टमेंट एड्रेस मिलेगा उसके बाद submit पर क्लिक   करना है 
  •  आधार कार्ड से मोबाइल नंबर 72 घंटे के अंदर लिंक हो जायेगा 
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना क्यों जरुरी है 
दोस्तों आपलोग को हम बता दे की आधार कार्ड  मोबाइल नंबर लिंक करना जरुरी इस लिए है की अगर आपका आधार कार्ड  नंबर लिंक रहेगा तो जो भी आधार से सम्बंधित काम रहेगा उस काम को घर बैठे कर सकते हो , जैसे - आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंगे करना , आधार कार्ड डाऊनलोड करना।  आधार में जन्म तिथि , पता बदलना अन्य काम कर सकते हो 

निष्कर्ष - दोस्तों आज के इस पोस्ट में जानकारी दिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे कर सकते हो और मोबाइल नंबर आधार  कार्ड से लिंक करना क्यों जरुरी है , अगर  आपलोग को जेकरि अछि लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे - धन्यबाद,

इसे जरूर पढ़े -

1 comment:

Powered by Blogger.