PhonePe Account Aadhar card se kaise banye | आधार कार्ड से फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये | Bina Atm Card ke phonepe account kaise banaye
हेलो दोस्तों मै आप सभी को स्वागत करता हु दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप लोग को जानकारी देंगे फोनपे अकाउंट आधार कार्ड से कैसे बना सकते हो | दोस्तों आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है और आपका खता किसी भी बैंक हो तो आप आधार कार्ड से फ़ोन पे अकाउंट बना सकते हो
आधार कार्ड से फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये
- दोस्तों आधार कार्ड से फ़ोन पे अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में फ़ोन पे अप्लीकेशन को डाउनलोड करना है
- उसके बाद Phonpe app को ओपन करना है उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट लिंक है उस मोबाइल नंबर को डालकर वेरीफाई करना है
- उसके बाद phone पे अप्लीकेशन का होम पेज खुलकर ओपन होगा जो इस तरह का होगा
- उसके बैंक लिंक करना है , add bank account पर क्लिक करना है उसके सर्च बार में अपना बैंक का नाम सर्च करना है और ऐड करना है
- उसके बाद UPI पिन SET करने का बिकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है
- उसके बाद दो बिकल्प मिलेगा UPI पिन सेट करने के लिए 1 - डेबिट कार्ड।, 2 - आधार कार्ड
- आधार कार्ड वाले बिकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद आधार कार्ड का पहला 6 अंक डालना है उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक रहेगा उस otp भेजा जायेगा otp डालकर कंफर्म करना है
- उसके बाद upi पिन सेट करने का बिकल्प मिलेगा अपना 6 अंको का upi पिन डालना है , उसके बाद फिर से 6 अंको का वही प[इंक डालना है , और सबमिट कर देना है उसके बाद आपका upi पिन सेट हो जाये गा
- उसके बाद आसानी से phonPe अप्लीकेशन को चला सकते हो
phone pe अप्लीकेशन से क्या लाभ है
- दोस्तों फोनपे अप्लीकेशन से काफी लाभ है जैसे की , फोनपे अप्लीकेशन से किसी के बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हो
- कही से पैसा फोनपे के माध्यम से अपने अकाउंट में माँगा सकते हो
- किसी प्रकार का रिचार्ज कर सकते हो , जैसे - मोबाइल रिचार्ज और dth रिचार्ज अन्य रिचार्ज कर सकते है ,
- अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हो
सारांश - दोस्तों आज इस पोस्ट में आप लोग को जानकारी दिए है फोनपे अकॉउंट आधार कार्ड से कैसे बना सकते हो , और ये भी जानकारी दिए है की फोनपे से क्या लाभ है दोस्तों इस पोस्ट में आपलोग को जानकारी अच्छी लगी होगी तो इस पोस्ट को shere कीजिएगा \ धन्यवाद
No comments: